नई दिल्ली: दिल्ली से ओखला के AAP विधायक अमानतुल्लाह के ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीमें अमानतुल्लाह खान को उनके आवास से लेकर निकल गई है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल यहां मौजूद है. बता दें ईडी आज सुबह विधायक के आवास पर रेड करने पहुंची. इस रेड का विधायक के परिवार से विरोध भी किया था. खुद अमानतुल्लाह खान ने वीडियो जारी कर कहा था कि ईडी की टीमें मुझे गिरफ्तार करने आई हैं.
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि सुबह के 7 बजे है और ईडी की टीम मेरे घर मुझे अरेस्ट करने आई है. उन्होंने कहा कि मेरी सास को कैंसर है 4 दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. विधायक ने कहा कि पिछले दो साल से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं मैंने इनके हर नोटिस का जवाब दिया है. मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. मुझे और मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग टूटने वाले नहीं है. विधायक खान ने ओखला की जनता को भरोसा दिलाया है कि उनका कोई काम रुकेगा नहीं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ईडी के कई अफसर अमानुल्लाह के घर रेड करने के लिए पहुंचे और जांच में जुटे हैं. बीते साल 10 अक्टूबर को भी ईडी ने अमानतुल्लाह के घर रेड कर कई घंटे तक पूछताछ और जांच की थी. फिर से ईडी के रेड करने पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसे इसे मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी बताया है.
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि “मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं” फिलहाल ईडी की रेड जारी है. विधायक अमानतुल्लाह से अधिकारी पूछताछ करने और जांच में जुटे हैं. बीते वर्ष 10 अक्टूबर को भी ईडी ने विधायक अमानतुल्लाह के घर पर रेड की थी. कई घंटे तक पछता चली थी. उसे दौरान अमानतुल्लाह ने ईडी के पहुंचने पर जांच में स्थानीय पुलिस और उनके वकील को शामिल करने के लिए कहा था. दोनों के शामिल होने पर जांच हुई थी. अमानतुल्ला ने कहा था कि जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा था कि वह किसी मामले की जांच कर रहे हैं तो उन्हें बताया गया था कि वर्ष 2016 में सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था जिसकी वह जांच करने के लिए आये हैं. अमानतुल्लाह ने बताया था कि जब वह वक्त बोर्ड में थे तब एक परचेसिंग कमेटी बनाई गई थी. परचेज कमेटी ने 1500 सूट खरीदे थे. एक सूट की कीमत 160 रुपए थी जो गरीबों को देने थे. 1400 सूट के हिसाब है लेकिन 100 सूट के हिसाब नहीं है.