राइस मिल पर आकस्मिक किया गया निरीक्षण,मिल को किया गया सील
बिलासपुर से बड़ी खबर है, जहां कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कस्टम मिलिंग में उदासीनता बरतने पर राजस्व, खाद्य, मार्कफेड और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बिल्हा स्थित ‘श्री हनुमान राइस मिल’ का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मिलर द्वारा ‘छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016’ के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। इसके बाद टीम ने मिल में उपलब्ध चावल और धान के स्टॉक को जप्त कर लिया और मिल को सील कर दिया। साथ ही मिल का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद जिला राइस मिल एसोसिएशन ने कस्टम मिलिंग कार्य के लिए पंजीयन, बारदाना जमा और धान उठाव जैसी प्रक्रियाओं के लिए सहमति दी। इसके बाद एसडी एग्रो राइस मिल जांजी समिति ने धान उठाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह कदम कस्टम मिलिंग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और खाद्यान्न की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित होगा।”