रेलवे स्टेशन पर बनेगी नई रेल लाइन, ट्रेनों के आउटर में खड़े होने की समस्या होगी दूर…
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ नई रेल लाइन का काम आने वाले समय में किया जाएगा। इस कार्य के कारण भोपाल स्टेशन के पास सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है। इस कार्य के लिए लगभग 648 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नई रेल लाइन बनने से आउटर में खड़े होने की समस्या भी दूर होगी। इसके साथ ही 700 मीटर का एक प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। इसका निरीक्षण रेलवे के अधिकारियों ने किया है।
द्वारका नगर नाले के पास बनेगा नया प्लेटफार्म
भोपाल रेलवे स्टेशन और निशातपुरा रेलवे स्टेशन के बीच बने नाले के पास से रेलवे हास्पिटल के पास तक नए प्लेटफार्म को बनाया जाएगा। जो कि सात सौ मीटर लंबा होगा, इसमें 24 कोच वाली ट्रेन आसानी से रुक सकेंगी। इसके लिए नई रेल लाइन को बिछाई जानी है, यह रेल लाइन भोपाल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी, जिससे आने वाले समय में लोगों को फायदा होगा। बीना एंड पर ही एक और नया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए दोनों तरफ नए आगमन और निर्गमन का निर्माण भी किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि दिल्ली-बीना-निशातपुरा तरफ से आने वाली ट्रेनों के ठहराव करने में आसानी होगी। इससे आउटर में काफी समय तक जो ट्रेनें खड़ी रहती थी, यह समस्या भी दूर होगी।
यात्रियों को सुविधा मिलेगी
प्लेटफार्म-1 से चौबीस घंटे में 48 ट्रेनें गुजरती हैं। ये ट्रेनें स्टापेज के चलते चौबीस घंटे में औसतन 7.11 घंटे प्लेटफार्म पर रुककर चलती हैं। यदि ये सभी ट्रेनें नियमित समय पर प्लेटफार्म से होकर गुजरें तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन हर तीसरी-चौथी ट्रेन लेट हो जाती है। ठंड के दिनों में ऐसा अक्सर होता है। गर्मी के दिनों में एसी फेल होने के कारण आधे से एक घंटे तक ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इस तरह ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लेने का समय पूरा गड़बड़ा जाता है और दूसरी ट्रेनों को निशातपुरा, सूखी सेवनिया में रोकना पड़ता है। इन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मों पर लेने में भी कई तरह की तकनीकी दिक्कतें होती हैं। इससे अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होती हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर कई रूटों पर ट्रेनें निकलती हैं, इसलिए यहां यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।