मोरटक्का नहर में स्कूटी से गिरी मां को लोगों ने बचाया, सुबह बेटी का मिला शव..
खंडवा। जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र के मोरटक्का नहर में मां-बेटी स्कूटी सहित गिर गईं। हादसा तब हुआ जब स्कूटी अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के पास काम कर रहे कुछ लोगों ने चीख-पुकार सुनी और मौके पर पहुंचकर मां को पानी से बाहर निकाल लिया। मां का नाम प्रमिलाबाई बताया जा रहा है।
हालांकि, बेटी भूमिका नहर में डूब गई और उसे बचाने के लिए तैराकों द्वारा खोजबीन की गई। सोमवार सुबह करीब सात बजे बड़वाह क्षेत्र में लड़की का शव मिला। बड़वाह पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मां-बेटी ओंकारेश्वर की रहने वाली थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वे नहर के पास ईंट बना रहे थे, तभी अचानक चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि स्कूटी सवार मां-बेटी नहर में गिर गए हैं। तत्पश्चात, उन्होंने मदद के लिए नहर में कूदकर मां को बाहर निकाला। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे, और बेटी की खोज की जा रही थी।