अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल और सीएम बांटेंगे उपाधि
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्यपाल रतनपुर में महामाया देवी का भी दर्शन करेंगे.
राज्यपाल का पहला बिलासपुर प्रवास : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका का ये पहला बिलासपुर प्रवास है. जिसके लिए वो बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे.राज्यपाल सुबह अटल यूनिवर्सिटी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे. इसके बाद दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा शामिल होकर अपना वक्तव्य देंगे.साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं.
मां महामाया के भी करेंगे दर्शन : राज्यपाल रमेन डेका दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 25 मिनट तक न्यू सर्किट हाउस में रेस्ट करेंगे. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर राजपाल डेका कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के हेलीपैड से रतनपुर रवाना होंगे.जहां वो मां महामाया देवी के दर्शन करके शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.