नेपाल बस हादसा: 24 भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए वायुसेना का विशेष विमान रवाना
मुंबई: नेपाल बस हादसे में अभी तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इन मृतकों में 24 लोग महाराष्ट्र के हैं. इन सभी के शवों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भारत लाने की तैयारी की गई है, जो आज शनिवार को नासिक पहुंचेगा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की. वहीं, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.
अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शवों को आबूखैरेनी ग्राम परिषद में रखा गया है और शवों की पहचान की जा रही है. बता दें, नेपाल के तनहुन जिले के ऐनापहारा में 43 यात्रियों से भरी एक बस के मार्सयांगडी नदी में गिर जाने से 27 पर्यटकों की मौत हो गई. बस में ज्यादातर भारतीय पर्यटक थे. सीएम शिंदे ने गृह मंत्री से यात्रियों को वापस लाने में तेजी लाने का अनुरोध किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति भी की है.
सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि नेपाल में महाराष्ट्र के जलगांव सहित भारत से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है. दुर्भाग्य से, कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य सरकार नेपाल दूतावास और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित कर रही है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले. मृतकों के शवों को महाराष्ट्र वापस लाने के प्रयास भी जारी हैं. राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बहुत चिंतित है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है.