रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते पति द्वारा अपनी पत्नी को बालकनी से धकेलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहने वाली प्रार्थिया सपना जनबंधु की बेटी फोन पर किसी से बात कर रही थी, जिससे उसका पति आगबबूला हो गया और बेटी से मारपीट करने लगा। वही बीच-बचाव करने पहुंची प्रार्थिया को उसके पति ने बालकनी से धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति सुनील जनबंधु के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
Sorry, there was a YouTube error.