छत्तीसगढ
कोरबा में हादसा: कोसम बीज खाने से चार साल के मासूम की मौत
कोरबा: जिले में चार साल के मासूम बच्चे दिव्यांश यादव की कोसम बीज खाने से मौत हो गई. बालको थाना क्षेत्र के दैहानपारा में मासूम बालक ने खेल खेल में घर में रखे कोसम के बीज को खा लिया|
जिसके उसकी तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के लगातार प्रयास के बाद भी मासूम नहीं बच सका. बताया जा रहा है कि तेल निकालने के लिए डिब्बे में बीज रखा गया था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|
कोसम छत्तीसगढ़ का एक लोकप्रिय स्थानीय फल है, जिसे खट्टे-मीठे स्वाद के लिए खूब पसंद किया जाता है. इस फल का बाहरी हिस्सा हरे रंग के छिलके से ढका होता है|
जिसे हटाने के बाद अंदर का संतरे रंग का गूदेदार हिस्सा खाया जाता है. आकार में यह जामुन जैसा होता है और इसके अंदर छोटे बीज पाए जाते हैं. जो जामुन या बेर के बीजों की तरह होते हैं|
Sorry, there was a YouTube error.