MP में यहां चल रहा है किन्नरों का महासम्मेलन, देश भर से आए मेहमानों ने आयोजकों को मामेरा में दिये कपड़े..
खंडवा। हरसदू-छनेरा में रविवार से अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन शुरु हो चुका है। देश में सुख, शांति और विकास की कामना के लिए देश.विदेश से बड़ी संख्या में किन्नर शामिल हो रहे है।
दूसरे दिन मंगलवार को किन्नर समुदाय मामेरा लेकर पहुंचा। आयोजक माला नायक और पूनम नायक को पैरावनी की गई। सितारा मौसी ने बताया कि इस दौरान दिनभर भजन.कीर्तन का दौर चला।
समाजजनों ने सालों बाद मिलकर खुशियां मनाई। मिठाईयां, पकवान बांटे, गले मिलकर एक.दूसरे को कार्यक्रम की शुभकामना दी। सम्मेलन में आए मेहमानों के लिए बिसलरी के पानी सहित शाकाहारी और मांसाहार की व्यवस्था की गई है। शाम में पंचों की उपस्थिति में बैठक कर आगे की रणनीति व कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि सालों बाद हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए है। बाहरी व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
किन्नर गुरु सितारा मौसी ने बताया कि इस महासम्मेलन में नसीराबाद, अजमेर,राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, बिहार आदि स्थानों से करीब 10 हज़ार किन्नर शामिल हुए हैं। पहले दिन दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भजन कीर्तन का दौर जारी है।