डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का बदला गया नाम, कुर्मी समाज में आक्रोश, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने भी दिया समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदले जाने से अक्रोशित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने रायपुर में धरना दिया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज सहित सतनामी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, साहू समाज, चंद्राकर समाज एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए।
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदला जाना छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं जातिगत भेदभाव एवं कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्षरत डॉक्टर खूबचंद बघेल का ही नहीं अपितु मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का भी अपमान है। छत्तीसगढ़ शासन का ऐसा अनपेक्षित निर्णय छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के गौरव एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के साथ ही उनकी अस्मिता को मिटाने की साजिश है।