साहिल ने राहुल बनकर दोस्ती की… पकड़े जाने पर बोला- तुम्हारे लिए इस्लाम त्याग दूंगा, तीन साल किया यौन शोषण
भोपाल। शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया। एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की और तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। उसके मुस्लिम होने की सच्चाई पता चलने पर युवती ने नाता तोड़ना चाहा, तो उस युवक ने कहा कि वह उससे बेहद प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा। सने धर्म परिवर्तन करने तक का वादा कर दिया था।
शादी की बात आने पर उसने युवती से इस्लाम कबूल करने की बात कही। युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया। उसने युवक ऐसे ही शादी करने को कहा, तो वह अपना फोन बंद कर घर से भाग गया। परेशान युवती ने बुधवार को कोलार थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर दी।
पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले उसके वाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को राहुल बताया और इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। करीब छह महीने बाद युवती को पता चला कि वह राहुल नहीं साहिल है, तो उसने रिश्ता खत्म करने की बात कही।
तुम्हारे लिए हिंदू धर्म अपना लूंगा
युवक ने कहा कि वह रिश्ता तोड़ेगी तो उसकी हत्या कर देगा या खुद खुदकुशी कर लेगा। उसने कहा कि वह युवती से प्यार करता है और उसके लिए खुद इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेगा। युवती इस पर राजी हो गई। दोनों के बीच करीब तीन साल तक प्रेम प्रसंग चला। इस बीच युवक ने उसका कई बार शारीरिक शोषण किया।
शादी की बात पर आरोपी ने बदल लिया नंबर
युवती ने शादी की बात कही तो युवक हिंदू धर्म अपनाने से मुकर गया। उसने उल्टा युवती से बोला कि मुझसे शादी करनी है तो इस्लाम कबूल करना होगा। पीड़िता ने बताया कि मैंने उससे अपना वादा निभाने का कहा तो उसने अपना नंबर बदल लिया। किसी तरह से उसके घर पहुंची, तो उसके परिजनों ने अभद्रता की। मुझे बताया कि हमने उसे घर से निकाल दिया है।
एससी-एसटी व दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता ने युवक पर धर्म छुपाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की थी, जिसके बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। शारीरिक संबंध जहांगीराबाद इलाके में बनाए गए थे, तो जीरो पर कायमी कर इस मामले को जहांगीराबाद थाने में भेज दिया है।