5 साल के मासूम को देख भी नहीं पिघली महिला, रात में पति व बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ भागी…
अशोकनगर। लवकुशनगर में एक महिला ने पति व एक बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। पति का आरोप है कि महिला 2 लाख रुपये व जेवरात भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित ने लवकुशनगर थाने में पत्नी के खिलाफ आवेदन दिया है।
पीड़ित ने थाने में आकर आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी घर से दो लाख नगदी और जेवरात लेकर चली गई है। मेरी शादी 8 साल पहले महाराजपुर में हुई थी, जिससे मेरे दो बच्चे हैं। एक की आयु 5 वर्ष और दूसरे की आयु 3 वर्ष है।
महिला लोन के लिए जमा किए रुपये लेकर भागी
17 दिसंबर को रात में लगभग 10:30 बजे अपने घर में जब सो रहा था। इसी दौरान सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रुपए लेकर पत्नी भाग गई। मैंने रुपये किसान क्रेडिट कार्ड लोन को भरने के लिए जमा कर रखे थे। सुबह पांच बजे जगा, तो देखा तो पत्नी और छोटा बेटा घर में नहीं थे।
पति ने आस पड़ोस और रिश्तेदारी में महिला के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिली।
पति को शक महिला किसी के साथ भागी
सुबह गांव वालों ने बताया कि रात लगभग 11 बजे गांव के बाहर पंचायत भवन के पास में एक काले कलर की कार खड़ी थी। मुझे इस बात का शक है कि मेरी पत्नी उसी गाड़ी से कहीं निकल गई है। उसको बहला फुसलाकर कुछ लोग ले गए हैं।