रायपुर। राजधानी की विधानसभा थाना पुलिस ने लिफ्ट देकर राहगीरों से लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है, जहां सड्डू के वृन्दावन सोसायटी में रहने वाला युवक गौरव माहेश्वरी अंबुजा मॉल से पैदल अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी बाइक में बैठाया और झाड़ियों के बीच ले गया। जिसके बाद प्रार्थी ने पैसे नहीं होने की बात कही। वहीं आरोपी ने चाकू दिखाकर युवक के एटीएम से 45 सौ रुपये निकवाए और पैसे लूट कर फरार हो गया। इसकी शिकायत प्रार्थी ने विधानसभा थाने पहुंच कर की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी हरीश निहाल रायपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है।