रायपुर। पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह ने रायपुर में चार्ज लेते ही अपराधों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 50 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को बुलाकर उन्होंने क्लास ली। साथ ही सख्त समझाइश देने के बाद सभी को रिहा किया। इस दौरान उन्होंने शहर के चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों सहित आपराधिक तत्वों की क्लास ली। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो में चाकू के साथ फोटो एवं विडियो बनाकर अपलोड करने वालो को भी सख्त समझाइश दी है।