कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आशिक पति को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ चौपाटी में पकड़ लिया। विवाद के दौरान पति ने पत्नी को पीटा, तो पत्नी ने भीड़ के साथ मिलकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी। घटना कोरबा के सिविल लाइन थानाक्षेत्र का है।
सिविल लाइन पुलिस के अनसुार स्थानीय वकील अपनी प्रेमिका को कार से घुमाने के लिए निकला था। इसी दौरान वहां उसकी पत्नी पहुंच गई। दोनों के बीच कहासुनी और बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग मौके पर एकजुट हो गए। इस दौरान गर्लफ्रेंड ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे मौके पर मौजूद भीड़ भड़क गई और महिला को बाहर खींचकर धुनाई कर दी।