कोरबा। घरवाली और बाहर वाली के चक्कर में बीच शहर में जमकर हंगामा हुआ, जहां कोरबा के ओपन थिएटर चौपाटी पर पति-पत्नी के बीच विवाद ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यह अजीबो-गरीब मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओपन थिएटर चौपाटी का है, जहां एक पति अपनी कथित प्रेमिका के साथ पहुंचा और अचानक अपनी पत्नी से सामना हो गया। रा मामला तब शुरू हुआ जब पति अपनी प्रेमिका के साथ चौपाटी पहुंचा और अचानक पत्नी से मुलाकात हो गई।
इस मुलाकात के बाद दंपत्ति में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ हाथापाई की, और प्रेमिका ने भी पति का साथ देते हुए पत्नी पर हमला किया। पीड़िता के जोर से चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए और वहां मौजूद अन्य लोग इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद करने लगे।