अभी न जाओ छोड़कर… समलैंगिक ने रात बिताने के बाद साथ रहने से किया इनकार, गुस्साए पार्टनर ने मारा चाकू..
इंदौर। “तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा, यूं करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो” मशहूर शायर बशीर बद्र की इस खूबसूरत शायरी में एक प्रेमी अपने साथी से छोड़ने से पहले पागल कर देने की आरजू कर रहा है, लेकिन इंदौर में इसके कुछ उलट हुआ, पार्टनर के छोड़कर जाने से आहत समलैंगिक प्रेमी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
साथ रहने की जिद कर रहा था पार्टनर
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इंदौर में एक समलैंगिक ने रात अपने साथी के साथ बिताई। सुबह जब अलग हो रहे थे तो उसके साथी ने शादी की बात कही। इनकार करने पर साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला शनिवार रात और रविवार का है। दोनों कुछ महीने पहले ही मिले थे। आरोपित खुद को पीड़ित की पत्नी बता रहा था, पुलिस को फोन में लेडीज ड्रेस में फोटो भी मिले हैं।
रात मिलने आया और साथ रहने की जिद करने लगा
जूनी इंदौर टीआई ने बताया कि आरोपित श्रवण उर्फ आचार्य छनेरा हरसूद का रहने वाला है। करीब दो महीने पूर्व उसकी रुंदी के रहने वाले राज से खंडवा में एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। श्रवण खुद को डांसर बताता है। आरोप है कि शनिवार रात श्रवण, राज के रूम पर मिलने आया था और सुबह साथ रहने की जिद करने लगा।
शादी से इनकार करने पर मारा चाकू
श्रवण ने कहा कि वह शादी करना चाहता है, उसे पति के समान मानता है। वह उसे छोड़कर न जाए। मगर राज ने इससे इनकार कर दिया। इस बात से गुस्साए श्रवण ने राज के पेट में चाकू घोंप दिया। टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने श्रवण को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है।