बिलासपुर में शीतलहर से राहत! स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग
बिलासपुर। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव कर दिया है। आदेश जारी कर बताया है कि प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी शीतलहर की स्थिति है। सुबह लगने वाली कक्षाओं के बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर दो पाली समेत एक पाली में लगने वाली सभी स्कूलों और उनकी कक्षाओं के समय में परिवर्तन का निर्देश जारी किया है। दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक साढ़े आठ से साढ़े 11 बजे तक लगेंगे । शनिवार को कक्षाएं 12 से 4 बजे तक लगेंगी। द्वितीय पाली की कक्षाएं 12 से 4 और शनिवार को साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक लगेंगी। जबकि एक पाली वाले स्कूल की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक 10 से शाम चार और शनिवार को साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए होगा।