स्वास्थ्य कर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में कराया प्रसव
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित नकिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव कराने का मामला सामने आया है। घटना के बाद डीएमएफ फंड से रौशनी का प्रबंधन कराने के बाद विभागीय अधिकारी कह रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घने जंगल से प्रसव पीड़ा से कराहती शनियारी बाई अपने पति नवल साय के साथ उपस्वास्थ्य केंद्र निजी साधन से पहुंची थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला की जांच की तो तत्काल डिलीवरी का इंतजाम करना शुरू कर दिया। बिजली नहीं होने की स्थिती में स्वास्थ्य कर्मियों ने बैटरी से कमरे का बल्ब रौशन किया और टॉर्च की रौशनी का इस्तेमाल करके महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केसरी ने बताया कि गांव में शुरू से ही बिजली नहीं है। पत्राचार करके वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। डीएमएफ फंड के माध्यम से सौर ऊर्जा लगाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रसव के दौरान बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण टॉर्च और बाइक के बैटरी के माध्यम से लाइट जलाया गया और प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य और सुरक्षित है।