सीरिया पर अमेरिका-इजराइल के बाद तुर्की ने भी किया हमला, उत्तरी इलाके पर कब्जा किया
दमिश्म। सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद विदेशी देशों ने कब्जा करने के लिए हमला तेज कर दिया है। इजराइल, अमेरिका के बाद तुर्की ने भी सीरिया से लगे बॉर्डर पर हमला करके कब्जा करना शुरू कर दिया है।
इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी, अमेरिका ने मध्य और तुर्की ने उत्तरी इलाके में कब्जा किया है। तुर्की रिबेल फोर्स ने सीरिया के उत्तरी इलाके मनबिज पर कब्जा कर लिया है। कुर्दिस सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स का मनबिज पर 8 साल से कब्जा था। साल 2016 में SDF ने ISIS को हराकर यहां पर कंट्रोल हासिल किया था। लेकिन सोमवार को इस पर सीरियन नेशनल आर्मी ने हमला कर कब्जा कर लिया।
100 से ज्यादा मिसाइल दागे इजराइल ने
दूसरी तरफ इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को सीरिया में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए। अलजजीरा के मुताबिक ये हमले राजधानी दमिश्क के पास बरजाह साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के पास हुए। इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने माना है कि इजराइल ने हथियार ठिकानों पर हमला किया है।
दमिश्क से सिर्फ 21 किमी दूर पहुंची इजराइली सेना
इससे पहले इजराइल ने 50 साल में पहली बार सीरिया बॉर्डर पार कर वहां के गोलान हाइट्स वाले हिस्से में अपनी सेना भेजकर बफर जोन पर कब्जा कर लिया था। अलजजीरा ने लेबनान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि इजराइली सेना अब बफर जोन की सीमाओं से आगे निकल चुकी है।