बीजापुर। बीजापुर में पिछले दो दिनों के अंदर नक्सलियों ने हत्या की तीसरी घटना को अंजाम दिया है। एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए महिला को मौत के घाट उतार दिया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। एक बार फिर नक्सलियों ने महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेककर हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं पिछले दो दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो महिलाओं की हत्या कर चुके हैं।
मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोडेढ़ में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जहां की 40 वर्षीय महिला यालम सुकरा का अपहरण करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर इसकी सूचना दी है। महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों का आरोप है कि, जिस मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए उसकी मुखबिरी महिला ने की थी।
Sorry, there was a YouTube error.