अरपा नदी में रेत माफिया का आतंक जारी, प्रशासन की छापेमारी में 19 गाड़ियां जब्त
बिलासपुर। जिला प्रशासन की सख्ती के दावों के बीच अरपा नदी में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। खनिज विभाग के संरक्षण में यह गोरखधंधा कभी रात तो कभी दिन में फलफूल रहा है। शुक्रवार की रात राजस्व और खनिज, पुलिस और वन विभाग ने मिलकर छापेमारी की। इस दौरान कोटा क्षेत्र के करहीकछार और रतखंडी में अवैध उत्खनन और परिवहन करते 19 गाड़ियों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु IAS खुद टॉर्च लेकर नदी में गाड़ियों की धरपकड़ करते रहे। दरअसल, हाईकोर्ट ने अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने खनिज विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, खनिज विभाग के अफसर दिखावे की कार्रवाई करते रहे हैं। जबकि, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बेखौफ होकर अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है। जिसके बाद भी खनिज विभाग के अफसर अवैध उत्खनन बंद होने का दावा करते रहे हैं।