फ्लोरा मैक्स ठगी का मामला: महिला नेता के पति ने की आत्महत्या, बैंक कर्मचारियों पर लगाया आरोप
जांजगीर-चाम्पा : जिले में फ्लोरा मैक्स कम्पनी में इन्वेस्ट करने वाली महिलाओं और बैंक के कर्मचारियों के बार-बार घर आने से परेशान होकर लीडर महिला नीरा साहू के पति सन्तोष साहू ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है.
दारंग गांव की लीडर महिला नीरा साहू के पति संतोष साहू को गम्भीर हालत में चाम्पा के BDM हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
कल अस्पताल में चाम्पा के नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने जहर पीने वाले संतोष साहू का बयान लिया था. इधर, सन्तोष साहू की मौत के बाद फ्लोरा मैक्स कम्पनी से जुड़ी महिलाएं चाम्पा पहुंची और बैंक कर्मियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया, वहीं सरकार से लोन माफ करने की मांग की है. इधर, मामले में चाम्पा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, जिले में फ्लोरा मैक्स कम्पनी के द्वारा 27 सौ महिलाओं से 8 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. कम्पनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने ऐसा जाल फैलाया कि बैंक से लोन लेकर 30-30 हजार रुपये फ्लोरा मैक्स कम्पनी में महिलाओं ने जमा किया था.
मामले के खुलासे के बाद लीडर महिला नीरा साहू ने चाम्पा थाना में डायरेक्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में चाम्पा पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया था, वहीं आरोपी 2 डायरेक्टर अखिलेश सिंह और राजीव सिंह समेत 3 आरोपी को कोरबा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं एक अन्य महिला आरोपी फरार है.
इधर, दारंग गांव की लीडर नीरा साहू के घर, कम्पनी में इन्वेस्ट करने वाली महिलाएं और बैंक के कर्मचारी, बार-बार पहुंच रहे हैं. इससे परेशान होकर नीरा साहू के पति सन्तोष साहू ने जहर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी और चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं में जांच की जा रही है. घटना के बाद ठगी की शिकार हुई महिलाओं और परिजन परेशान हैं. उनका आरोप है कि बैंक के कर्मचारी धमकी दे रहे हैं, डरा रहे हैं. घर में घुसकर लोन की राशि कुछ भी करके देने को बोल रहे हैं और महिलाओं से दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है.