एक लाख से ज्यादा सेल्फी का रिकार्ड बनाने के बाद अब इंदौर नगर निगम ने शौचालय में बनाया पाॅडकास्ट स्टूडियो
इंदौर। शौचालय में एक लाख से ज्यादा सेल्फी का रिकार्ड बनाने वाले इंदौर नगर निगम ने अब शौचालय में पाॅडकास्ट स्टूडियो बनाने का नवाचार किया है।
बुधवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसकी विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता को नागरिकों की आदत बनाने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया गया है।
नगर निगम ने यह शुरुआत जोन 9 के वार्ड 47 के तहत नेहरू पार्क स्थित सुलभ शौचालय परिसर से की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन रेडियो जाकी साक्षी ने किया।
इस अवसर पर जोनल अधिकारी पीएस कुशवाह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सेदारी की। उन्होंने स्वच्छता के महत्व, शौचालय की उपयोगिता को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
यह होता है पाॅडकास्ट स्टूडियो
पाॅडकास्ट स्टूडियो गुणवत्तापूर्ण रिकार्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। सामान्यत: पाॅडकास्ट स्टूडियो में वीडियो, ऑडियो रिकार्ड किए जाते हैं। इन स्टूडियो में रिकार्डिंग में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।