नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर और कोंडागांव जिले से DRG और BSF की टीम को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजा गया था। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है।