ग्वालियर | ग्वालियर में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के जरिये पीड़िता की आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया था, जहां उसने पीड़िता को कार में बिठाया फिर अपने दो अन्य साथियों की मदद से उसका अपहरण कर लिया।
इसके बाद आरोपी अपहरण कर छात्रा को दिल्ली, अयोध्या और फिर महाराष्ट्र ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा की तलाश में महाराष्ट्र पहुंची पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया और उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरैरी की रहने वाली 19 साल की छात्रा फर्स्ट ईयर की पढ़ाई का रही है। वह अपने घर से निकलकर कोचिंग गई हुई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चलने पर पुलिस थाने में शिकायत की गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा की पड़ताल की तो पता चला कि छात्रा महाराष्ट्र में है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची और पुलिस तीन दिन तक घर-घर जाकर छात्रा को तलाश करती रही। तब कहीं छात्रा बरामद हुई। पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के बाद उसे अगवा करने वाले युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। छात्रा को लेकर पुलिस ग्वालियर आ गई है।
घटना को लेकर छात्रा ने क्या बताया
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जा रही थी। तभी उसका सोशल मीडिया दोस्त बंटी कुशवाह कार से आया और उससे बातचीत करने को कहकर कार में बिठा लिया। कुछ आगे जाने पर उसके दो साथी और आ गए। जिन्हें बंटी ने चाचा और जीजा होना बताया था। इसके बाद वह उसे धमकाकर दिल्ली ले गए और एक दिन दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रूके और वहां बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे लेकर एक मंदिर पहुंचे और शादी की। यहां से उसे लेकर ग्वालियर आए और यहां पर उसके साइन कराकर फिर उसे लेकर महाराष्ट्र लेकर चले गए।