2 दिसंबर को चांदी 700 और सोना 450 रुपये हुआ सस्ता…
इंदौर। ब्रिक्स देशों की नई मुद्रा लाने की घोषणा पर हमलावर होते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि ऐसा होने पर इन देशों पर टैरिफ लगा दिया जाएगा। घोषणा होने के असर से ही डालर में मजबूती देखी गई।
दूसरी ओर इसरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम जारी है। एक और खबर आई है कि रूस-यूक्रेन युद्द के एक हजार दिन पूरे होने के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने युद्ध विराम के पक्ष में बयान दिया है। हालांकि उन्होंने नाटो देशों से सुरक्षा की गारंटी भी मांगी है। इन सब खबरों से बुलियन मार्केट पर दबाव देखा गया।
सोने की सुरक्षित निवेश मांग में कमी आई और सोने-चांदी में गिरावट रही। कामेक्स पर सोना वायदा घटकर 2633 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.23 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इसका असर भारतीय सराफा बाजार पर भी देखा गया। इंदौर में सोना केडबरी 450 रुपये घटकर 78100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 700 रुपये टूटकर 90300 रुपये प्रति किलो रह गई।
व्यापारियों को डर है कि ट्रम्प के शासन में अमेरिका और भी अधिक संरक्षणवादी नीतियों को अपना सकता है। इधर, शादियों का सीजन अब आखिरी दौर में होने के कारण हाजिर बाजारों में ग्राहकी सीमित है।