हमीदिया महाविद्यालय में शुरू हुआ सर्टिफिकेट कोर्स, सिर्फ 500 से 1500 रुपये खर्च होंगे..
भोपाल। प्रदेश में 51 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है। इसके तहत भोपाल में हमीदिया महाविद्यालय का चयन किया गया है। इस महाविद्यालय में कम शुल्क में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसमें एआई से संबंधित दो पाठ्यक्रम भी शामिल है। इन पाठ्यक्रम को विद्यार्थी 500 और 1500 रुपये शुल्क देकर कर सकते हैं।
इस महाविद्यालय में 15 सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें करीब तीन हजार 470 सीटें हैं। इस पाठ्यक्रमों में महाविद्यालय में प्रवेशरत विद्यार्थी ही दाखिले लेकर रोजगार हासिल कर सकेंगे। राजधानी में अन्य निजी महाविद्यालयों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 15 से 20 हजार रुपये का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित कर रही हैं। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद प्रदेश के सभी प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस हमीदिया महाविद्यालय में ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है।
स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम के लिए सिर्फ 200 रुपये शुल्क लगेगा
स्पोकन इंग्लिश का पाठ्यक्रम सिर्फ 200 रुपये में पूर्ण करा दिया जाएगा। सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना भी शुरू कर दिया है। इन पाठ्यक्रम में वही विद्यार्थी प्रवेश ले पाएंगे, जिन्होंने हमीदिया कालेज में प्रवेश लिया है। वहीं 500 रुपये में साइबर सिक्युरिटी एंड साइबर ला व डिजिटल मार्केटिंग का पाठ्यक्रम 500 रुपये शुल्क में ही कर सकते हैं।
यूजी व पीजी में 1346 प्रवेश हुए
हमीदिया कालेज में यूजी में आठ डिग्री कोर्स में दो हजार 450 सीटों में से एक हजार 36 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। वहीं 13 पीजी की 890 सीटों में से 310 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं।उक्त यूजी और पीजी कोर्स में एक हजार 346 विद्यार्थी प्रवेशरत हैं।ये विद्यार्थी यहां संचालित सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने की पात्रता रखते हैं।
इनका कहना है
सभी 15 सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रम की फीस न्यूनतम रखी गई है, ताकि सभी विद्यार्थी उनमें प्रवेश लेकर आसानी से अध्ययन कर सकें।विद्यार्थियों को अध्ययन कराने बाहर से फैकल्टी को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए कुछ संस्थाओं से एमओयू किया गया है।
डा. पुष्पलता चौकसे, प्राचार्य, हमीदिया महाविद्यालय
पाठ्यक्रम -फीस
– स्पोकन इंग्लिश -200
-बेकरी एंड कन्फेक्शनरी- 500 रुपये
-सायबर सिक्युरिटी एंड सायबर ला- 500 रुपये
-डिजिटल मार्केटिंग – 500 रुपये
-एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट- 500 रुपये
-जीआईएस -500 रुपये
-जीएसटी एंड इनकम टैक्स रिटर्न फिलिंग- 500 रुपये
-इंफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी साइंस-1000 रुपये
-लैंग्वेज कान्वेंटर -1000 रुपये
-एमएस आफिस -500 रुपये
-पर्सनालिटी एंड सोफ्ट स्किल डेवलपमेंट- 500 रुपये
-फोटोशाप ग्राफिक्स एंड डिजाईनिंग-500 रुपये
– पाइयन प्रोग्रामिंग- 1500 रुपये
-टूरिज्म एंड ट्रैवल्स मैनेजमेंट- 1000