बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाया चूना…
ग्वालियर: उपनगर ग्वालियर में रहने वाले स्कूल संचालक रवि प्रताप राठौड़ के नाम पर गुढ़ा-गुढ़ी का नाका इलाके में रहने वाले सुरेंद्र तोमर और उसकी पत्नी प्रवीण तोमर ने फर्जीवाड़ा किया है। दंपती ने बैंक से चार लाख रुपए का लोन निकाला, इसमें स्कूल संचालक की गारंटी लगाई। जबकि स्कूल संचालक इन्हें जानता भी नहीं है। इसके बाद लोन की रकम हड़प ली।
जब बैंक का नोटिस स्कूल संचालक के पास पहुंचा तो उन्हें पता लगा। उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। रवि प्रताप राठौड़ उपनगर ग्वालियर के घासमंडी क्षेत्र में रहते हैं। उनके पास कुछ समय पहले बैंक से नोटिस आया कि उन्होंने सुरेंद्र तोमर और प्रवीण तोमर द्वारा लिए गए चार लाख रुपए के लोन की गारंटी दी थी। रवि बैंक पहुंचा तो यहां अपने हस्ताक्षर देखकर चौंक गया।
फिर उसने कहा कि वह दोनों को जानता ही नहीं है। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। फिर स्कूल संचालक ने कोर्ट में एफआइआर के लिए आवेदन लगाया। कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया और एफआइआर के आदेश दिए। तब ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
वाहन चोर को एक वर्ष का सश्रम कारावास
नप्र, ग्वालियर: न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी ने घर के बाहर से वाहन चुराने वाले विक्की रावत पुत्र प्राणसिंह रावत उम्र 20 वर्ष, निवासी बेलगढा को दोषी पाते हुए एक वर्ष सश्रम कारावास और दो हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। घटना के संबंध में प्रकरण की पैरवी करने वाले सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया 21 जून 2023 को फरियादी राहुल पाल ने उसकी मोटरसाइकिल उसके घर जनकपुरी कालोनी के बाहर खड़ी की और घर के अंदर चला गया। जब वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल को वाहन जगह पर नहीं था। उसने आसपास में मोटरसाइकिल की तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। फरियादी राहुल पाल ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई।
घायल नील गाय के बच्चे काे पहुंचाया चिड़ियाघर
ग्वालियर : कैंसर पहाड़ी पर नील गाय का बच्चा घायल अवस्था में देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू कर गांधी वन्य प्राणी उद्यान में पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।