खंडवा में हत्या कर 16 साल से बुरहानपुर में फरारी काट रहा था, आखिर गिरफ्त में..
नेपानगर। पड़ोसी जिले खंडवा के किल्लौद थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने के बाद बीते 16 साल से बुरहानपुर जिले में फरारी काट रहे रामचंद्र उर्फ सुरेश गोंड़ 47 वर्ष को नेपानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खंडवा पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
आरोपित रामचंद्र उर्फ सुरेश मूलत: हरदा जिले के ग्राम भवरदी थाना छीपावड़ का रहने वाला है। वर्ष 2008 में जूनापानी में खेती व मजदूरी करने के दौरान आपसी विवाद के चलते हरदा जिले के विश्नोई नामक युवक की हत्या कर दी थी।
इसके बाद उसी की बाइक लेकर बैतूल व अकोला के रास्ते बुरहानपुर आ गया था। तब से नेपानगर के बीड़ क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद प्रकरण किल्लोद पुलिस को सौंप दिया है।
इस तरह खुला हत्या का राज
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि गत 18 नवंबर को बीड़ निवासी हेमलता पत्नी विप्पल धुर्वे ने थाने में शिकायत की थी कि पड़ोस में रहने वाला सुरेश बेवजह विवाद करता है।
साथ ही पूर्व में भी एक हत्या करने की बात कहते हुए उसकी भी हत्या करने की धमकी देता है। सुरेश को जब थाने बुला कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।
इससे सोलह साल पुराने हत्या के मामले का राजफाश हो गया। आरोपित रामचंद्र ने बताया कि यहां उसने सुरेश पुत्र संतोष गोंड़ के नाम से दूसरा आधार कार्ड बनवा लिया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल के अलावा उप निरीक्षक कलीराम मोर्य, एएसआइ सुनील दुबे, जगदीश मंसूरे, आरक्षक सुरेश गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।