मध्यप्रदेश
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर बना प्लेटफार्म नंबर चार, पर एफओबी का काम नहीं हुआ, यात्री परेशान…
भोपाल : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इसी सिलसिले में स्टेशन का विकास करते हुए प्लेटफार्म चार को तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर स्टेशन मास्टर का ऑफिस बनने के साथ शुरू भी होगा गया है, लेकिन अभी तक प्लेटफार्म तीन से चार को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण नहीं किया गया है।
सीटीओ से आने वाले कई यात्री पटरी पार कर प्लेटफार्म तीन पर आ रहे हैं। वहीं, मल्टी लेवल पार्किंग का भी काम पूरा नहीं हुआ है। स्टेशन पुनर्विकास का कार्य पूरा न होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों को समस्या बनी रहती है।
रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म पर आ रहे लोग
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोई समस्या होती है या स्टेशन मास्टर को सूचना देना है तो स्टेशन के एक नंबर की ओर से बाहर आकर एक किमी लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। इसके बाद प्लेटफार्म चार पर जा सकते हैं। वहीं, कई यात्री तो प्लेटफार्म चार से पटरी पार कर प्लेटफार्म तीन पर आने को मजबूर हैं।
बन रही मल्टी लेवल पार्किंग
स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के साथ स्टेशन के बाहर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लगभग 400 वाहन खड़े हो सकें। लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य किया जा रहा है, जो कि अभी जमीन पर ही है। वहीं स्टेशन के बाहर जगह कम होने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। आटो चालक ने भी स्टेशन के मुख्य द्वार को ही आटो स्टैंड बनाया हुआ है, जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के तीन और चार नंबर प्लेटफार्म के बीच पिलर का काम किया जा चुका है। एक सप्ताह में गर्डर लांचिंग का काम किया जाएगा। वहीं, फरवरी में एफओबी पूरी तरह से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा।