धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा, हंसने पर नोटिस, दिनभर सुर्खियों रही बड़ी खबरें…
भोपाल। रीवा में रेत से भरे हाइवा को रोकने पर परिवहन दल पर हमला, छतरपुर में जनसुनवाई में हंसने पर नोडल अधिकारी को नोटिस, शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा, खरगोन में बरातियों की कार को एसडीएम के वाहन ने मारी टक्कर, आगे पढ़ें मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें।
रेत से भरे हाइवा रोकने पर आरक्षक को पीटा, वाहन छुड़ा ले गए
रीवा में रविवार को बायपास पर रेत से भरे तीन हाइवा को रोकने पर परिवहन विभाग और हाइवा संचालकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हाइवा संचालकों ने परिवहन दल पर हमला किया, प्रधान आरक्षक को घायल किया और वाहनों को छुड़ा लिया। परिवहन विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनसुनवाई में हंसने पर नोडल अधिकारी को नोटिस
छतरपुर की जनसुनवाई में नोडल अधिकारी केके तिवारी को हंसने पर एडीएम मिलिंद नागदवे ने नोटिस जारी किया। 29 अक्टूबर को हुई जनसुनवाई में हंसी को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस दिया गया। तिवारी ने इसका जवाब दिया, और बाद में कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक जाएगी। पं. शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को एकजुट करना और जात-पात का भेद खत्म करना है। पं. शास्त्री ने हिंदू समाज से एकजुट होने की अपील की और कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विचारों से परिवर्तन लाना है, न कि तलवारों से।
जहर खाकर थाने पहुंचा बुजुर्ग किसान, मौत
ब्यावरा के करनवास थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी 65 वर्षीय एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। वह जहर खाकर थाने पहुंचा था। वहां उसने जमीन पर कब्जा कर प्रताड़ित करने की शिकायत की। उसके जहर खा लेने की बात सुनकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत्यु पूर्व दिए बयान में उसने गांव के दो लोगों के नाम तहसीलदार को बताए हैं, जिन पर जमीन हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
तीन दिन में रात का तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है
मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। रविवार को मंडला में प्रदेश का सबसे कम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस दौरान सर्द हवाओं के कारण सिहरन बढ़ने की संभावना है।