देश

बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, सलूंबर से लगातार तीसरी बार बने थे विधायक, CM भजनलाल ने जताया दुख 

उदयपुर. बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है. वे सलूंबर से विधायक थे. बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया. वहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था. उससे उनका निधन हो गया. विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. भाजपा के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. उनकी पार्थिव देह एमबी चिकित्सालय में रखी है. जयपुर से सलूंबर जाते समय विधायक अमृतलाल मीणा की तबियत बिगड़ी थी.

राजस्थान के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग एमबी अस्पताल पहुंचे. उदयपुर से विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष भी अस्पताल पहुंचे है. विधायक मीणा के निधन की खबर से सलूंबर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय जनता और राजनीतिक जगत में भी इस खबर से गहरा शोक व्याप्त है. उनके योगदान और सेवाओं को याद करते हुए क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

15 सितंबर 1959 को जन्मे अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे. करीब 65 वर्षीय मीणा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे. मीणा बीजेपी में कई अहम पदों पर अपना दायित्व निभाया था. मीणा के निधन से उनके क्षेत्र और बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है. उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है.

सीएम ने जताया शोक : मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी विधयाक अमृतलाल मीणा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. यह बीजेपी के लिए अपूरणीय छति है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.आज मुख्यमंत्री के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित : भाजपा के सलूम्बर से विधायक एवं आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सलुम्बर जाकर आदिवासी नेता श्री अमृतलाल मीणा को श्रंदाजलि देने का कार्यक्रम है. आज सुबह (मुख्यमंत्री आवास) पर भीलवाड़ा नगर निगम बनाने पर आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम एंव दोपहर मे मुख्यमंत्री निवास पर होने वाले माँ वाउचर योजना का शुभारंभ ,RIC Jhalana मे ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित कुसुम योजना प्रोत्साहन समारोह एवं MOU साइनिंग सेरेमनी सहित सभी कार्यक्रम को सीएम ने स्थगित कर दिए हैं.

मदन राठौड़ ने जताया शोक: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी अमृतलाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अमृतलाल जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy