भिलाई में चोरी का खुलासा: 8 लाख के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 10 हजार रुपए कीमत के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, 14 अक्टूबर 2024 को जोन-1 खुर्सीपार निवासी डी हेमराज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, 12 अक्टूबर की रात साढ़े 8 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच उनके घर में चोरी हुई है।उन्होंने बताया कि, घर के सभी लोग ताला लगाकर दशहरा कार्यक्रम देखने आईटीआई मैदान खुर्सीपार गए थे। वहां से वो लोग 10.30 बजे घर वापस लौटे। घर पहुंचे तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी का सामान बाहर बिखरा था और अंदर से पुराना इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात को कोई चोरी कर ले गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से सूचना मिली की खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती निवासी एस थॉमस अपने पास सोने चांदी के कुछ जेवरात रखा है। खुर्सीपार आईटीआई मैदान उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर थॉमस और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।