फुटबॉल खेलकर लौटे युवक के सीने में उठा दर्द, 22 की उम्र में हार्ट अटैक से मौत…
छिंदवाड़ा। सुबह-सुबह स्टेडियम से फुटबाल खेलकर घर लौटे 22 साल के युवक को अटैक आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को रविवार को सुबह दस बजे परासिया अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जैनुल आबेदिन चांदामेटा के वार्ड 4 का रहने वाला था। चांदामेटा में एटीएम के समीप उसकी नूडल्स आदि बेचने की थोक की दुकान है। शनिवार की रात वह किसी दोस्त की शादी में गया था।
स्टेडियम से लौटते ही आया अटैक
रविवार सुबह फुटबाल खेलने के लिए चांदामेटा के पंकज स्टेडियम गया था, स्टेडियम से खेलकर वह घर लौटा तो उसने अपनी अम्मी से बताया कि सीने में दर्ज हो रहा है। जैनुल को अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजन इसके बाद उसे परासिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसकी मृत्यु की पुष्टि की। कम उम्र में अटैक आने के मामले लगातार सामने आ रहे है। इससे पहले पेंचवेली मैदान पर फिजिकल के लिए प्रेक्टिस कर रहे बाईस साल के युवक को अटैक आया था। मैदान पर ही उसकी मौत हो गई थी।
सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को भी सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में ही अलग, अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार दोपहर छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई, इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया, चालक की तलाश शुरू कर दी।
शनिवार रातरात पांढुर्णा के सौंसर तहसील के रामाकोना में तेज रफ्तार क्रेटा वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई है। वहीं अन्य एक युवक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।