मध्यप्रदेश
इज्तिमा में पानी पाउच,प्लास्टिक पर रहेगा प्रतिबंध…
भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में 29 नवंबर से शुरु होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा की 70 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार इज्तिमा में पानी के पाउच, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पानी की बोतलों को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा।
कचरा होगा रीसाइकिल
इज्तिमा स्थल पर धूल न उड़े, इसके पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं और गीले कचरे से खाद बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सूखे कचरे को रीसाइकिल करने के लिए अलग से एकत्रित किया जाएगा। इज्तिमा में सभी तरह की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 25 हजार वालेंटियर 24 घंटे तैनात रहेंगे। इस मजहबी सम्मेलन में देश-विदेश से इस्लामी जमातें पहुंचेंगी।
यह जानकारी इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज खान ने गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री कृष्णा गौर को दी। मंत्री गौर इज्तिमा की तैयारियों का जायजा लेने घासीपुरा पहुंची थी। उनके साथ ही बैरसिया के विधायक विष्णु खत्री, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सभी कार्य समय पर करें पूरे
मंत्री कृष्णा गौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इज्तिमा से संबंधित सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इज्तिमा मुस्लिम समाज के महाकुंभ जैसा है। इस आयोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को ना हो, इसके हरसंभव प्रयास शासन – प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश है कि इस आयोजन में सभी लोग सुविधा के साथ भाग ले सकें और सुरक्षा के साथ अपने देश, प्रदेश, घर वापस जा सकें।
बता दें कि सूफी संवाद महाअभियान मध्यप्रदेश प्रभारी सैय्यद दिलशाद अली के अनुरोध पर मंत्री कृष्णा गौर ने इज्तिमा गाह का निरीक्षण किया। कुछ दिन पहले प्रभारी ने मंत्री को इज्तिमागाह पहुंचकर इंतजाम देखने की मांग की थी।
साफ-सफाई के चौकस इंतजाम
नगर निगम के प्रभारी आयुक्त ऋतुराज सिंह ने बताया कि इज्तिमा स्थल पर सफाई के लिए नगर निगम पांच हजार सफाई कर्मचारियों को तैनात करेगा, जो 24 घंटे सेवाएं देंगे। इधर अंदरूनी सड़कों की मरम्मत का काम भी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेट्रो द्वारा सड़क के बीचोंबीच लगाए गए डिवाइडरों को भी संकरा कराया जाएगा। जिससे बैरसिया रोड पर भोपाल टाकीज से करोंद चौराहे तक यातायात सुगम हो सके। किसी भी तरह से जाम की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
एक नजर में इज्तिमा की तैयारियां
पंडाल का काम – 90 प्रतिशत
शौचालय – 90 प्रतिशत
पाकिंग – 80 प्रतिशत
जलकार्य – 70 प्रतिशत
कुल कार्य – 70 प्रतिशत