राजस्थान में महावृक्षारोपण अभियान : पेड़ लगाने पर छात्रों को रिजल्ट में मिलेंगे अलग से नंबर
जयपुर. आज हरियाली तीज है. राजस्थान में आज से जोर शोर से प्रदेश में हरियाली लाने के अभियान की शुरुआत हो गयी. मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूरे प्रदेश के लिए इस पौधारोपण अभियान की शुरुआत की. राजस्थान में 2 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान से स्कूली बच्चों को भी जोड़ा गया है ताकि उनमें अभी से अपने पर्यावरण के प्रति जागरुकता आए. खास बात ये है कि छात्रों के रिजल्ट में हर पेड़ के लिए अलग से नंबर दिए जाएंगे.
राजस्थान में आज से सभी जगह पौधारोपण अभियान शुरू हो गया. राजस्थान सरकार ने 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का संकल्प रखा है. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत सभी सरकारी दफ्तरों, सभी स्कूलों, पंचायतों में पौधे लगाए जा रहे हैं.
छात्रों को मिलेंगे नंबर
शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों को इस अभियान से जोड़ा है. सभी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक बच्चे को 5 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है. बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए हैं. जिस स्टूडेंट्स ने जो पेड़ लगाया है उसके ऊपर उसका नाम और डिटेल लिख कर जियो टैगिंग की गई है. सत्र के अंत तक जितने पेड़ सही सलामत बचेंगे, उतने ही नंबर विद्यार्थी के रिजल्ट में जुड़ जाएंगे. हर पेड़ का एक अंक होगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
स्टूडेंट के साथ टीचर की भी परीक्षा
शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत स्टूडेंट के साथ टीचर्स को भी पेड़ों की सुरक्षा के नंबर मिलेंगे. यदि कोई शिक्षक एक पेड़ लगाता है और यह सालभर जीवित रहता है तो तबादले के दौरान बनने वाले कुल नंबरों में पेड़ का भी एक नंबर जोड़ा जाएगा.