इंदौर सराफा पर अमेरिकी चुनाव का असर, ट्रंप जीते तो सोने-चांदी में होगी मंदी..
इंदौर। सराफा और बुलियन मार्केट की निगाहें अब अमेरिकी चुनाव पर टिक गई है।त्योहारी ग्राहकी खत्म हुुई तो सप्ताह की शुरुआत आंशिक मंदी से हुई। बाजार सीमाबद्ध रेंज में घूम रहा है।
अमेरिकी चुनाव के परिणाम और उससे पहले आने वाले एक्जिट पोल कीमती धातुओं के बाजार को सीधे प्रभावित करेंगे।
बाजार मान रहा है कि यदि ट्रंप की जीत हुई तो सोने-चांदी में मंदी आएगी और कमला हैरिस राष्ट्रपति बनी तो सोना और बढ़ेगा। बाजार अमेरिकी चुनाव और राष्ट्रपति के नाम से दाम प्रभावित होने के खास कारण बता रहा है।
यह है बाजारी समीकरण
- बुलियन कारोबारी नीलेश सारड़ा के अनुसार अभी एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर होने के बाद भी चुनाव में ट्रंप का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। बाजार मान रहा है कि ट्रंप जीते तो फिर ट्रेड वार शुरू होगा।
- ऐसे में विदेशी संस्थागत निवेशक बांड में अपना पैसा डालेंगे। इसी के चलते बीते समय से डालर इंडेक्स में लगातार मजबूती बनी हुई है और अमेरिकी बान्ड यील्ड 4.3 प्रतिशत के स्तर को भी पार कर चुकी है।
- कमला हैरिस के जीतने पर फेड की ब्याज दर कटौती की नीति जारी रहेगी और बुलियन बाजार अपने उच्चस्तर को पुनः छूने का प्रयास करेगा।
- उधर, चीन भी अपने अर्थव्यस्था के लिए प्रोत्साहन पैकेज जारी करने से पहले अमेरिकी चुनाव को देख रहा है। पैकेज किस प्रकार का होगा, यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर निर्भर है।
- इस सबके चलते आने वाले तीन दिनों में सोने-चांदी के दामों में उठापटक देखी जा सकती है। दूसरे विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बीते दिनों बाजार ऊंचे स्तर पर गया था।
- अब करेक्शन का कारण ढूंढ रहा है जो उसे अमेरिकी चुनाव में दिख रहा है।
- ये विश्लेषक सोने और चांदी की जड़ों में तेजी मानते हुए कह रहे हैं कि इस करेक्शन में सोना के 77000 और चांदी 92000 का भाव आ सकता है। इसके बाद फिर तेजी आएगी।
इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को सोने में लेवाली कमजोर रहने से भाव में 100 रुपये की गिरावट रही। सोना केडबरी घटकर 80600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी चौरसा 95900 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा। बाजार में फिलहाल ग्राहकी बेहद कमजोर देखने को मिल रही है। कामेक्स पर सोना वायदा 2737 डालर तक जाने के बाद 2745 डालर और नीचे में 2724 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.61 डालर तक जाने के बाद 32.67 डालर और फिर नीचे में 32.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80600 सोना (आरटीजीएस) 80500 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 80700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 95900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 95900 चांदी टंच 96000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 95900 रुपये पर बंद हुई थी।