छत्तीसगढ

सरगुजा विश्वविद्यालय में नया अध्याय: डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह बने कुलपति 

रायपुर। डॉ प्रेम प्रकाश सिंह सरगुजा यूनिवर्सिटी के नये कुलपति होंगे। राजभवन ने डॉ प्रेम प्रकाश सिंह (प्रोफसर प्राणीशास्त्र) को राज्य शासन से परामर्श पर संत गहिरा गुरू यूनिवर्सिटी सरगुजा का नया कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह वर्तमान में स्व. श्री महली भगत कॉलेज कुसमी बलरामपुर में बतौर प्रोफेसर पदस्थ थे।

वहीं, प्रोफेसर अशोक सिंह को यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद से तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश भी जारी किया गया है। संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी में कुप्रशासन और अव्यवस्था को लेकर कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की शक्ति को क्षीण करते हुए धारा 52 लागू कर दिया गया था। इसके साथ ही कुलपति प्रो. अशोक सिंह की सारी शक्तियां छीन ली गई थी।

गौरतलब है कि संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय अपनी स्थापना के बाद से ही विवादित कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहा है। विशेषकर यहां प्रशासनिक पदों को लेकर टकराव की स्थिति व अव्यवस्था स्थापना काल से ही चली आ रही है। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy