राष्ट्रपति मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा: कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी कई अहम बैठकें
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 25 अक्टूबर क़ो रायपुर पहुंचेंगी। दो दिनों में यहां वे आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दूसरा दौरा है। राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन ने पहले ही राज्य सरकार को भेज दिया था।
राष्ट्रपति के इस दौरे की सुरक्षा तैयारी भी शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रपति के सुरक्षा की पूरी कमान रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। बता दें कि अमरेश मिश्रा को वीवीआईपी सुरक्षा का अच्छा अनुभव है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वे एनआईए इ में काम कर चुके हैं।
राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन सहित राष्ट्रपति जहां- जहां जाएंगी वहां के लिए अलग-अलग अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए दूसरे जिलों के अफसरों और बल को रायपुर बुलाया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में 8 डीआईजी और करीब 10 एसपी रैंक के अफसर तैनात रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डीएसपी रैंक के करीब दो दर्जन से ज्यादा अफसरों की ड्यूटी राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाई गई है।