छत्तीसगढ
गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक,11 दिसंबर को होगी परीक्षा..
सक्ती । छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा पूरे प्रदेश भर में सरकारी तथा निजी स्कूलों में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक जिलों में जिला परीक्षा प्रमुख सहित टीम का गठन किया गया है। जिले में भी इस परीक्षा के लिए टीम गठित की गई है, जिसमें अमरलाल अग्रवाल, देव साहू, टी आर चंद्रा प्रमुख है। समिति के संरक्षक रामावतार अग्रवाल हैं।
गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारी को लेकर 17 अक्टूबर की शाम होटल गिरिराज रैन बसेरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति केसंरक्षक रामावतार अग्रवाल, परीक्षा प्रमुख अमरलाल अग्रवाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति के खंड कार्यवाह कुशलाल वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के सेवानिवृत आचार्य डमरूधर देवांगन, बजरंग लाल अग्रवाल, नितिन सोनी, पंडित महेश शर्मा, राजेश अग्रवाल एवं गायत्री शक्ति पीठ शक्ति के भगत राम साहू तथा प्रेमचंद श्रीवास्तव उपस्थित थे।
विद्यार्थियों से पंजीयन का कार्य प्रारंभ
इस दौरान राम अवतार अग्रवाल एवं अमरलाल अग्रवाल ने बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस पंजीयन के लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही परीक्षा के लिए पंजीयन करवाने वाले सभी विद्यार्थियों को गौ ग्रंथ प्रदान किया जाएगा, जिसके तहत वे इस ग्रंथ को पढकर इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
गौ विज्ञान परीक्षा के साहित्य एवं पोस्टर का वितरण
परीक्षा में गौ माता से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी । यह परीक्षा तीन श्रेणी में अलग-अलग होगी, बैठक के दौरान पहुंचे विभिन्न स्कूलों के प्रमुखों को उपरोक्त गौ विज्ञान परीक्षा के साहित्य एवं पोस्टर का वितरण किया गया। परीक्षा कक्षा छठवीं से आठवीं तक, कक्षा नौवीं से 12वीं तक एवं महाविद्यालय स्तर पर होगी । 11 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
संरक्षक रामावतार अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में गौ विज्ञान परीक्षा को लेकर कार्य प्रारंभ हो चुका है, तथा ग्रामीण स्तर पर भी गौ सेवा से जुड़े हुए स्वयंसेवक, कार्यकर्ता इस कार्य में तत्परता के साथ जुट गए हैं। स्कूलों में जाकर कार्यकर्ता इस परीक्षा की जानकारी दे रहे हैं।