कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: 19 राइस मिलरों को 31 अक्टूबर तक चावल जमा करने का आदेश
जिले के 19 राईस मिलरो को नोटिस प्रशासन द्वारा दी गई है आपको बता दे की राईस मिलरो को अनुबंध के तहत शत प्रतिशत चावल जमा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद लापरवाही बरती गई और 19 राईस मिलरो ने शत प्रतिशत चावल जमा नहीं किया जिसके बाद इन 19 राइस मिलरो को कलेक्टर अवनीश शरण ने नोटिस जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक चावल जमा करने के निर्देश दिए है
इन 19 मिलरों में श्री रानी सती फूड्स कन्हैया एग्रो उद्योग, मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इण्डस्ट्रीज, सरस्वती एग्रो इण्डस्ट्रीज, अम्बिका इन्टरप्राइजेस, गोयल राइस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राधा रानी राइस मिल, मेसर्स राजमुनी एग्रो, महामाया राइस इण्डस्ट्रीज, गणपति एग्रो इण्डस्ट्रीज, आदित्य राइस प्रोडक्ट, राघव राइस प्रोडक्ट, मॉ राइस इण्डस्ट्रीज, श्री श्यामजी राइस इण्डस्ट्रीज मोहतराई, श्री श्यामजी एग्रो इण्डस्ट्रीज, बोल बम इण्डस्ट्रीज और महादेव एग्रो,,किर्ति एग्रो मिल प्रा० लिमि० शामिल है.