मध्यप्रदेश

21अक्टूबर से होगी मप्र राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, इंदौर में बनाए गए पांच केंद्र

इंदौर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी मुख्य परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। 11 शहरों में 15 केंद्र रखे गए हैं, जिसमें अकेले इंदौर शहर में पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी।

इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में परीक्षा होगी। इसके लिए आयोग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को घंटे भर पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, क्योंकि परीक्षा में नकल रोकने के लिए जांच की व्यवस्था बढ़ाई गई है।

परीक्षा को सुचारु रूप से चलाने के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार 21 से 26 अक्टूबर के बीच परीक्षा होगी। जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

कुल 3328 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

इसके करीब महीनेभर बाद 20 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। करीब एक लाख 80 हजार अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को ही पास नहीं कर सके। मुख्य भाग में 2,775 और प्रावधिक भाग में 553 अभ्यर्थियों को रखा है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3,328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

आवेदन करीब 3,100 अभ्यर्थियों ने किया है। 21 से 26 अक्टूबर के बीच सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिंदी, व्याकरण और हिंदी निबंध का एक-एक पेपर होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का सत्र रखा है।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि एडमिट कार्ड को 20 अक्टूबर तक अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार के बाद एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित 110 पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।

2022 की परीक्षा के इंटरव्यू 11 नवंबर से

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। 11 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। साक्षात्कार के लिए 1551 उम्मीदवार को बुलाया गया है। उम्मीदवार इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर 29 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकेंगे।

बताते चलें कि 457 पदों के लिए 1599 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। हालांकि, 48 अभ्यर्थियों ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए। लिहाजा, अब सिर्फ 1551 उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy