सूरजपुर में दहशत: आरक्षक की पत्नी-बेटी की निर्मम हत्या, शहर में आग और गुस्सा
सरगुजा। प्रधान आरक्षक की लापता पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है। नाराज शहरवासियों ने थाना के सामने धरना दे दिया है। घटना के विरोध में शहर स्वस्फूर्त बंद हो गया है। पूरे शहर और आसपास के इलाके में बेहद तनावपूर्ण स्थिति है।
वहीं दूसरी तरफ से लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर भी भड़का है। गुस्साये लोगों ने लॉ एंड आर्डर को लेकर एसडीएम के साथ भी मारपीट की है। मामला सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 2 का है। आरोप है कि आदतन बदमाश कुलदीप ने प्रधान आरक्षक के घर में देर रात घुसकर पत्नी और नाबालिग पुत्री की हत्या कर दी। यही नहीं दहशत फैलाने के लिए शव को खुले स्थान पर फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक कुलदीप साहू ने दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया था, जिससे आरक्षक झुलस गया था। घटना के बाद पुलिस टीम बना कर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान आरोपी देर रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर आ धमका और प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिक बेटी की चाकू से हत्या कर दी। आरोपी ने घर से 5 किलोमीटर दूर शव को खुले में फेंक दिया। पुलिस लगातार आरोपी की पता तलाश कर रही है, जहां देर रात आरोपी की गाड़ी पर पुलिस ने फायरिंग भी की।घटना के विरोध में लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया है। कोतवाली के बाहर इकट्ठा होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और चक्काजाम करते हुए एसडीएम के साथ मारपीट करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।