हरियाणा विधानसभा चुनाव: भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत उत्साह उमंग के साथ बीजेपी मुख्यालय मे जश्न
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत के बाद पार्टी में उत्साह की लहर दौड़ गई है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं.
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देरी में समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कहि हम हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है. हरियाणा में हमने जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में हमारा वोट शेयर बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा को जनादेश दिया.
हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा की कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं. वहीं, सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं.