मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने बिलासपुर को किया गौरवान्वित: शस्त्र प्रदर्शन के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश
मंगलवार को महारानी दुर्गावती और अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर पथ संचालन के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली से मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विनायक राव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे दरअसल हर साल दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शहर में पद संचलन का आयोजन किया जाता है ऐसे में इस बार भी पथ संचालन के माध्यम से दुर्गा वाहिनी के मात्र शक्तियों के द्वारा यहां शस्त्र प्रदर्शन किया जाएगा इसके अलावा अष्टमी के दिन दुर्गा पंडालो में इन सभी शास्त्रों को रखकर उनका पूजा अर्चना की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के सदस्य शामिल होते हैं और शहर में पथ संचालन के माध्यम से धार्मिक आस्था का परिचय देते हैं देवकीनंदन चौक से देवकीनंदन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य वक्ताओं ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उन्हें अपनी रक्षा के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है जो निश्चित तौर परभविष्य के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर कदम है