छत्तीसगढ
गरज-चमक के साथ बारिश: छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ बदलाव
रायपुर । 12 बजे के बाद रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आया है। गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचते हैं, जिसके कारण बूंदाबांदी और बारिश होती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को राहत की बारिश हुई। सोमवार को सुबह से तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर 12 के बाद से मौसम ने करवट ली। दोपहर एक बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक एक घंटे तेज बारिश हुई।