सतबहिनीया मंदिर में माता का आशीर्वाद पाने को उमड़े भक्त
नवरात्र के दिनों में भक्ति माता की भक्ति में ली है तो वहीं प्रसिद्ध देवी मंदिरों में माता के दरबार में पहुंचकर भक्त भी उनसे विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता स्वयं धरती पर आती हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं ऐसे में भक्त भी उनके द्वारा में पहुंचकर उनसे परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं ऐसे ही प्रसिद्ध मंदिरों में मौजूद मां दुर्गा कि इस नवरात्र में उनकी विशेष आराधना भी चल रही है इसी क्रम में देवरी खुर्द वार्ड क्रमांक 42 में मौजूद सतबहिनीया मंदिर की भी विशेषता है ऐसा मानना है कि कई वर्षों पहले यहां क्षेत्र की महिलाएं स्वयं से उत्पन्न हुई माता के पूजा अर्चना के लिए पहुंचती थी जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसका पता चला तो उन्होंने माता को गर्भ ग्रह में स्थापित किया और यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया इसके बाद अब धीरे-धीरे या मंदिर भव्य स्वरूप में बन चुका है ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त माता के सामने अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है यही वजह है कि केवल देवरीखुर्द ही नहीं बल्कि आसपास के शेरों से भी भक्त यहां पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं नवरात्र के इन नौ दिनों में भक्त भी माता के दरबार में पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं माता के प्रांगण में शिव मंदिर हनुमान मंदिर शानी मंदिर सहित अन्य मंदिर भी मौजूद है जहां भक्ति प्रतिदिन पहुंचते हैं जिससे क्षेत्र में धार्मिक आस्था का एक सैलाब भी प्रतिदिन नजर आता है हालांकि नवरात्रि के नौ दिनों में जिस तरह से माता का दरबार सजाया गया है वह अलग ही अनोखी छटा प्रस्तुत कर रहा है माता के प्रवेश द्वार में मौजूद दो सिंह मानो माता का आगमन कर रहे हो इसके अलावा मंदिर के द्वार पर लगाई गई द्वारा यहां भक्तों के लिए आस्था का स्वरूप बन रही है इसके साथ ही मंदिर में प्रतिवर्ष भक्तों की आस्था भी बढ़ रही है और नवरात्र के दिनों में यहां ज्योति कलश की भी स्थापना में लगातार वृद्धि हो रही है यही वजह है कि अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस मंदिर के विकास को लेकर और बेहतर कार्य करने की बात कह रहे हैं मंदिर के पुरातन महत्व को बताते हुए मंदिर के समिति के सदस्यों ने बताया कि लगातार वे माता की आस्था के स्वरूप यहां धीरे-धीरे मंदिर एक भव्य स्वरूप लिया है और आने वाले समय में और भी बेहतर काम यहां कर भक्तों को माता के दर्शन के आने वाले भक्तों को सुविधा होगी