बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत
कोयला खदान में भीषण विस्फोट में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। अब तक 7 मजदूरों की मौत की जानकारी मिली है। घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम की बतायी जा रही है, जहां गंगारामचक कोयला खदान में विस्फोट हो गया। अब तक 7 मजदूरों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर लोग आदिवासी मूल के हैं।
अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। समय के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि विस्फोट के दौरान खदान ढह गई। जानकारी के मुताबिक घटना जिलेटिन स्टिक में विस्फोट के कारण हुई हैं।बता दें कि गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) कोलियरी बीरभूम के खैरासोल ब्लॉक में लोकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बादुलिया गांव में स्थित है।
दुर्गा पूजा के चलते यहां बड़े पैमाने पर कोयला खनन चल रहा था। वादुलिया में गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (जीएमपीएल) में सोमवार को कोयला क्रशिंग के दौरान विस्फोट हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूरों के शव टुकड़े-टुकड़े में बिखर गए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कोयला खदान में विस्फोट असावधानी के कारण हुआ है।
जानकारी के मुताबिक खोइराशोल की यह खदान पीडीसीएल द्वारा लीज पर ली गयी है और यह राज्य सरकार के अधीन खदान है। कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान यह क्यों नहीं देखा गया कि अंदर कोई था या नहीं? इस घटना का कौन जिम्मेदार है? ये सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, खनन प्राधिकार के अधिकारियों के क्षेत्र से चले जाने से और भी संदेहास्पद स्थिति पैदा हो गयी है। लेकिन क्या इस धमाके के पीछे कोई साजिश है? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।