बिलासपुर में नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत, हिंदी भाषा को मिला विशेष स्थान
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा देश भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर होने वाले विसंगतियों को दूर करने के लिए देशभर में शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को बिलासपुर जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को यहां हिंदी भाषा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके लिए दिल्ली से विशेष रूप से प्रोफेसर जैन मौजूद रहे जिन्होंने यहां मौजूद सभी स्कूल के प्रतिनिधियों को आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाले स्कूलों में शिक्षा प्रणाली पर बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई अगले सत्र से स्कूलों में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो रही है। जिसके मद्देनजर स्कूलों को इसकी जानकारी हो इसके लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था क्योंकि केंद्र शिक्षा मंत्रालय अब पुरानी शिक्षा पद्धति में बदलाव कर नई शिक्षा नीति को देशभर में लागू करने जा रहा है पहले यह महाविद्यालय में लागू किया गया अब विद्यालय में भी इसे लागू करने पर पहला हो रही है जिसके तहत अब या प्रशिक्षण शिविर आने वाले समय में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने कारगर रहेगा इसके अलावा हिंदी भाषा को भी बढ़ावा देने की कोशिश इस प्रशिक्षण शिविर में किया गया जिसमें स्कूल के प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी इसमें महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर अपने सुझाव भी यहां दिए